मुहब्बत, जज़्बात पर शेर - शायरी । love shayari in hindi.

मुहब्बत, जज़्बात पर  शेर - शायरी । love shayari in hindi.


Love shayari in hindi.


मित्रों Hindisarijan में आपका तहे दिल से स्वागत है । आज कड़ी में अलीगढ़ निवासी आ. आनन्द कुमार मित्तल द्वारा रचित शानदार ( मुहब्बत, जज़्बात पर  शेर - शायरी । love shayari in hindi ) लव शायरी लेकर आये है । मित्रों Love status, Love quotes एवं Love shayari इतने खूबसूरत होते है कि चंद शब्दों में पूरी बात कह देते है तो चलिए पेश है - मुहब्बत, जज़्बात पर  शेर - शायरी । love shayari in hindi -

कौन जानता है, हवायें, रुख़ कब बदलें,
किस को ख़बर है, कब ज़िन्दगी की शाम हो जाये,
लाख छिपायी हो मुहब्बत अपनी जमाने से, 
कौन जानता है, ये मसअला कब आम हो जाये।


अजब से सवाल पूंछा करती है हर दम,
बे - जबां मुहब्बत, ख़ामोशी से ढ़ूंढ़ती है तुझे,
अरसा गुज़रा है, यूं तो तेरा दीदार हुये,
सदायें उम्मीदों की आज भी आती हैं मुझे ।


कितने अहसासात, कितनी हसरतें, आन बसी है दिल में,
निज़ात अब सब तमन्ना से पाने का इरादा है,
भुला कर सब गिले - शिकवे, भुला कर मुहब्बत के सपने
आज फ़िर ज़िन्दग़ी को जी भर, जीने का इरादा‌ है ।


रहगुज़र में ज़िन्दगी की, हमसफ़र कोई नहीं ,
अहद-ए-वफ़ा रह कर भी हमने पाया सुकूं कोई नहीं।
तन्हा, तन्हा ज़िन्दगी हमने गुज़ारी है यहां,
लफ़्ज़ से सब थे हमारे, अपना मगर, कोई नहीं।


याद जो करने चाहे हमने खुशियों के पल, अपनी ज़िन्दगी की किताब के,
इतने पीछे रह गये थे वो, थक गये हम पन्ने पलटते - पलटते ।

Love quotes in hindi.


Love quotes in hindi.

आंखों का उनकी क्या कहिये, पैग़ाम-ए-मुहब्बत देती हैं,
नज़रों से हो कर के दिल में, हलचल मचाये रहती हैं ।।


न‌ मुहब्बत का सिला होगा, न किसी से ग़िला होगा,
कभी वो दिन भी आयेगा, न अपना कोई निशां होगा।


छोड़ दे ये ज़िक्र कि ज़िगर में‌ ज़ख़्म हैं कितने,
ज़िन्दगी तू ये बता, सफ़र अब‌ कितना बाक़ी है ।


रेत के मानिंद ज़िन्दग़ी मेरे हाथों से निकल गयी,
वो‌ आये थे मिलने हमें, एक रात ख़्वाब में ।


तज़किरे में आया था, आज ज़िक्र मुहब्बत का,
बे - साख्ता लब से हमारे, तेरा नाम निकल गया।


वजूद अपना गंवा कर के, जाना हमने मुहब्बत क्या है,
हस्ती अपनी‌ मिटा बैठे, तो समझे, ज़िन्दग़ी क्या है ।


ज़िन्दग़ी की रहगुज़र में, तुमसे मुलाकात एक मरहला सा लगता है।
आगे जाने की अब कोई‌ हसरत नहीं रही।


ख़्यालों में भी आते हो, ख़्वाबों में भी आते हो,
हक़ीक़त ज़िन्दगानी में भी आ जाते, तो क्या जाता ।


ज़िन्दग़ी की 'उन ' राहों से हमारी दूरियां अच्छी,
मसर्रत भरी ज़िन्दगानी में, अभी कुछ काम बाक़ी है।


राहें ज़िन्दगी में जो मिले थे तुम, कभी हमसे,
शामिल ज़िन्दगी में भी गर  जो, हो जाते, तो क्या जाता।

Shayari on love in hindi.


Shayari on love in hindi.


फ़िर आयी बैरन शाम, तुम नहीं आये,
भरा है दिल में अवसाद, तुम नहीं आये ।

बिन सावन के झम, झम बरसें, अंखियां दिन रैन हमारी,
मूक हुयी क्यों तुम्हरी वाणी, याद न जाय तुम्हारी।

सावन बीता, ईद गयी, तुम नहीं आये,
सदियां बीत गयी हैं तुम बिन, तुम नहीं आये।

मैं अकिन्चन, निस्पृह सेविका, तुम क्यों विस्मृत कीन्हे,
नहिं कोई प्रगल्भ वृत्ति है न प्रतिकार कबहुं  हम लीन्हें।

बाहें रूपी मृदुल मृणाल, कब कंठ तुम्हारे आये,
तरस गये है नयन हमारे, तुम नहीं आये ।


 आशा करते है आज की ( मुहब्बत, जज़्बात पर  शेर - शायरी । love shayari in hindi ) पसंद आई होगी । यदि आपको खूबसूरत लगे तो कमेंट करके अवश्य बताए ।। आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़ ।।


Read more posts

इश्क पर वार मत करना । Gazal on ishq in hindi.

प्यार भरी कविता - प्रेम पिपासा । Hindi kavita on love.

sad love poem in hindi. दर्द भरी कविता

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने