Aajadi par kavita in hindi । भारत की शान तिरंगा

Aajadi par kavita in hindi । भारत की शान तिरंगा


Aajadi par kavita in hindi.

मित्रो Hindisarijan में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । दोस्तों आज हम Aajadi par kavita in hindi लेकर उपस्थित हुए है । Swatantrta diwas प्रतिवर्ष हर्ष उल्लास से मनाया जाता है । इसी विषय पर कवियत्री अर्चना श्रेया जी द्वारा रचित शानदार काव्य रचना पेश करते है तो लीजिए पेश है - Aajadi par kavita in hindi । भारत की शान तिरंगा


           Aajadi -
चाहे आए आंधी चाहे तूफान ।
झंडा फहराएंगे ले विजय मुस्कान ।
सीख देश पर तन कुर्बान ।
संघर्ष ही देगी ऊंची पहचान ।
मिली आजादी जब हुए बलिदान ।
निभाएंगे वतन का सेवा सम्मान ।
उठा हमारे रग रग में उफान ।
गद्दारी भ्रष्टाचारी नहीं करेंगे सहन ।
खुशियों से महकेगा हर आंगन ।
श्रेया हर्ष हुआ धरती और गगन ।
---------------------------------------------------------
            मेरा देश
सुंदर सलोना मेरा देश ।
 सजा संवरा मेरा देश ।
फूलों वाला मेरा देश ।
गंगा वाला मेरा देश ।
हिमालय वाला मेरा देश ।
शांति वाला मेरा देश ।
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
गांधी वाला मेरा देश ।
मोदी वाला मेरा देश ।
नाजो वाला मेरा देश ।
सरगम वाला मेरा देश ।
एकता वाला मेरा देश ।
आजाद वाला मेरा देश ।
श्रेया सबसे महान मेरा देश ।

-------------------------------------------------------

Poem on Independence Day in Hindi


            Tiranga
तीन रंगों वाला यह तिरंगा ।
भारत की शान यह तिरंगा ।
सारे जहां से अच्छा तिरंगा ।
सदा लहराए यह मेरा तिरंगा ।
खुशनसीब को कफन मिले तिरंगा ।
हिंदुस्तान की पहचान है  तिरंगा ।
मेरा मान मेरा गुमान तिरंगा ।
आजादी का अर्थ है तिरंगा ।
सैनिकों का जान भी तिरंगा ।
देश प्रेमी का सम्मान तिरंगा ।
सबके दिल का अरमान तिरंगा ।
श्रेया शांति का प्रमाण है तिरंगा ।
---------------------------------------------------------

बज उठा है बिगुल आजादी का

उठो, नाचो गाओ, जश्न मनाओ ।

नमन कर  उन  वीर  शहीदों को 

चलो  घर - घर  तिरंगा लहराओ ।

              जय हिंद

---------------------------------------------------------

            आजादी
चाहे आए आंधी चाहे तूफान ।
झंडा फहराएंगे ले विजय मुस्कान ।
सीख देश पर तन कुर्बान ।
संघर्ष ही देगी ऊंची पहचान ।
मिली आजादी जब हुए बलिदान ।
निभाएंगे वतन का सेवा सम्मान ।
उठा हमारे रग रग में उफान ।
गद्दारी भ्रष्टाचारी नहीं करेंगे सहन ।
खुशियों से महकेगा हर आंगन ।
श्रेया हर्ष हुआ धरती और गगन ।
--------------------------------------------------------

Aajadi par shayari in hindi.

Aajadi par shayari in hindi.


                भारतवासी
तिरंगे का बना कफन शहीद कह लाऊंगा ।
भारत वासी हूं माटी का कर्ज चुकाऊंगा ।
देश के दुश्मनों को माफ नहीं करूंगा ।
करीब मत आओ कतरा कतरा बहा दूंगा ।
आंचआई तो खून की नदी बहा दूंगा
माटी का बेटा हूं माटी में मिल जाऊंगा ।
वतन की सीमा में डटे रहूंगा ।
देशवासियों को आंसू बहाने ना दूंगा ।
सेनानियों की शहादत याद करूंगा ।
वीरों का सपना हर पल याद रखूंगा ।
श्रेया देश का मान सम्मान बरकरार रखूंगा ।
--------------------------------------------------------
               हिंदुस्तान
यह देश है हिंदुस्तान हमारा ।
विश्व में है सबसे प्यारा ।
इस धरती को शहीदों ने,
लहू से अपने सींचा है ।
तब आजाद उपजा है ।
धर्म जाति का सम्मान यहां ।
एकता का संचार भी यहां ।
सबका विकास सब काम एक साथ ।
सब मिलजुल कर बात बनाओ ।
रगों में खून राम श्याम का,
नानक गोविंद राजपूतानी शान का ।
बड़ी नफरत गलती खत्म करो ।
गद्दारों की बातों में ना आओ ।
 दुनिया से मिली है इज्जत ।
देश प्रेमियों ने की करामत ।
एकता प्रेम भाईचारा निभा कर ।
 श्रेया सब को अपने गले लगाओ ।

जय हिंद दोस्तों आशा करते है आज की काव्य पंक्तियां ( Aajadi par kavita in hindi । भारत की शान तिरंगा ) आपको जरूर पसंद आई होगी । कमेंट बॉक्स में जय हिंद एवं अपने विचार लिखना न भूले ।। अर्चना श्रेया ।।


Read more posts

नारी तू नारायणी पर कविता । Poem on nari tu narayani

Fathers day poem । पिता दीवस पर कविताएं

Jhansi ki rani लक्ष्मीबाई पर शानदार ओजस्वी कविता

1 टिप्पणियाँ

  1. सादर नमन
    बहुत सुन्दर बेजोड अदभूद यह.प्रयास बहुत ही सहरनीय है इसकी सुन्दर कविताएं देश भक्ति भाव प्रेरित सुन्दर कविताये है।यह कविता आज तो देश भक्ति का संदेश सुना ही रही है आने वाली पीढी को उपदेश भी है ।जयहिंद।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने